Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare: अपनी फोटो विडिओ को बनाये और भी ज्यादा आकर्षण Gemini AI के साथ

Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare: इस बदल रही टेक्नोलॉजी के कारण काफी लोग तेजी से दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं। बीते वर्ष 2023 में AI टेक्नोलॉजी ने दुनिया में अच्छी पकड़ बना ली है, आज के समय में हर इंसान टेक्नोलॉजी का पीछा कर रहा है। ऐसे में गूगल भी पीछे कहां हटने वाला, गूगल ने Chatgpt को टक्कर देने के लिए Google Bard AI लॉन्च किया था जिसके नए अपडेट में इसका नाम बदलकर Google Gemini AI रख दिया गया।

Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare

Gemini AI सभी प्रकार की इमेज बनाने में सक्षम है, Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare इसकी जानकारी इस लेख में आज हम आपको देने वाले हैं। यदि आप भी Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare यह जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बन रहे।

Gemini AI क्या है?

Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare, यह जानने से पहले जैमिनी क्या है? हम यह जानकारी प्राप्त कर लेते है। Gemini एक बहुत ही पावरफुल Ai मॉडल है जिसे वर्ष 2023 के दिसंबर माह में लॉन्च किया गया था । यह आसानी से  Image, Video, Audio जेनरेट करने में सहायक है।

यह बहुत ही आसानी से Text के साथ Intrect करता है यह एक इंसान जैसा ही काम करता है। गूगल जैमिनी को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में भी उपयोग कर सकते हैं । इसके अपडेट में इसके वर्जन को काफी फ्रेंडली बना दिया गया,  जिससे इसे लोग आसानी से अपने स्मार्टफोन में उपयोग कर सकते हैं।

Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare

Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare
  • Gemini AI से इमेज बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंटस को फॉलो करें। 
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Gemini.Google.com साइट पर जाएं ।
  • अब इसमें अपनी Email ID से लॉगिन कर लें।
  • अब आपके सामने Text बॉक्स दिखाई देने लगेगा,  इसमें इमेज बनाने के लिए भाषा लिखे, जो आप इमेज में 
  • चाहते हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो इसे सही Prompt दे ।
  • Next बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपकी इमेज 5 सेकंड के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी बनी हुई तस्वीर को देखने के लिए आगे पीछे स्वाइप अप करें ।
  • जूम करने के लिए Screen पर डबल टैप करें ।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इमेज को सीधे डाउनलोड कर ले ।
  • इसी प्रकार आप आईफोन या आईपैड में भी Gemini AI की सहायता से इमेज बना सकते हैं ।
  • बता दे की, गूगल Gemini AI को अलग-अलग वर्जन में लॉन्च किया गया है Gemini AI Nano,  Gemini Pro, Gemini Ultra आप किसी भी वर्जन के उपयोग से Photo Generate कर सकते है। 

Gemini AI  के फायदे

  • Gemini AI  के बहुत सारे फायदे हैं जिनके विषय में नीचे विस्तार से जानकारी दी है .
  • Gemini AI की सहायता से आप काफी कठिन मैथ और फिजिक्स के साथ 57 विषयों में आसानी से सवाल सॉल्व कर सकते हैं।
  • यह बहुत ही आसानी से ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए कोड जनरेट कर सकता है।
  • इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की वीडियो फोटो ऑडियोआसानी से बना सकते हैं।
  • यह प्रयोग करने में बहुत से ज्यादा सरल है जिस प्रकार आप व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं उसी प्रकार यहां आपको Prompt देकर इमेज, वीडियो ऑडियो बनवा लेना है।

Gemini AI  एक मल्टी मॉडल Tool है, यह जानकारी देने के साथ-साथ लोगों की समस्या जड़ से खत्म करता है। इसे आप बहुत आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। इस टूल को अच्छी तरह सीखने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो व जानकारी आपको मिल जाएगी,  इस टूल का Ultra Version एक एक्सपर्ट की तरह कार्य करता है। 

हमारे वेबसाइट Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और सभी चीज समझ में आई होगी कृपया इस Gemini AI Se Image Generate Kaise Kare आर्टिकल को अपने दोस्त रिलेटिव्स के पास शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाकर नोटिफिकेशन बार ऑन कर ले ताकि हमारा ताज़ा खबर आप तक सबसे पहले पहुंचता रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top