Uttar Pradesh muft bijli for farmers-jane kisko milega ye fayda

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने आज अपने कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा विभाग केअधिकारियों और उत्तर प्रदेश के किसानों के सामने उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी जी ने मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया| और कार्यक्रम के दौरान ये भी कहा की हमारे किसानों के पास सबसे अच्छी उपजाउ मिट्टी है और सबसे अच्छा जल संसाधन भी है

किन किन किसानों को ये लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा प्रदेश के अंदर कुल निजी नलकूपों की संख्या 1478591 है जिसमे 1348093 नलकूप 10H.P या उसके निचे के नलकूप है| और 128944 निजी नलकूप है जिनकी क्षमता 10 से 15 हॉर्स पावर की है और 800923 ऐसे नलकूप है जो 15 हॉर्स पावर के ऊपर के है| इस योजना में योगी जी ने सभी किसानों को शामिल किया और उनको ऋण माफ़ी योजना में लाभ दिया

कबसे ये नियम लागू होगा

कार्यक्रम के दौरान योगी जी ने इस फैसले को 1 अप्रैल 2023 से ही लागू करने का आदेश जारी किया| इस फैसले से किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top