Xiaomi 14 Ultra Price in India: डिस्काउंट के बाद जाने इसकी कीमत 

Xiaomi 14 Ultra Price in India: जैसा कि हम सभी जानते हैं श्यओमी का दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra Smartphone 22 फरवरी 2024 में लॉन्च हो चुका है यह इस स्मार्टफोन मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे दिए गए हैं। स्टोरेज के मामले में भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हुआ है। सभी 5G स्पेसिफिकेशन के साथ इस स्मार्टफोन का प्राइस 74,928 रुपए की कीमत से शुरुआत हुई है।  

Xiaomi के स्मार्टफोन में आपको वायरलेस चार्जिंग जैसी अन्य 5G स्पेसिफिकेशन दी गई है। इस स्मार्टफोन में आप ड्यूल सिम का उपयोग भी कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन Black, Blue, Titanium, White कलर में दिया गया है। इस  लेख में Xiaomi 14 Ultra Price in India व इसके अन्य फीचर्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है। यदि आप भी Xiaomi 14 Ultra Price in India के विषय में जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बन रहे। 

Xiaomi 14 Ultra Price in India 

Xiaomi का यह स्मार्टफोन आपको तीन प्राइस रेट में प्राप्त होगा जिसमें इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 74,928 रुपये है। 16GB+512GB मॉडल की कीमत 80,647 रूपये है व 16GB + 1TB मॉडल की कीमत 89,848 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप अधिकृत ई-कॉमर्स वेबसाइट व अमेज़न पर आर्डर कर सकते है।  

तो यह रही Xiaomi 14 Ultra Price in India व अन्य स्पेसिफिकेशन से जुडी हुई जानकारी। हम उम्मीद करते है, आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी साथ ही यह जानकरी आपके लिए उपयोगी रही होगी।  Xiaomi 14 Ultra Price in India से जुडी अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट करें व इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।  

Xiaomi 14 Ultra Smartphone Display 

Xiaomi 14 Ultra Smartphone में आपको 6.73 इंच फुल टच स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 3200* 1440 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 120Hz Refresh Rate दिया गया है। यह स्मार्टफोन कई प्रकार के Display Protection के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मॉडल दिया गया है। जो इस फोन को फास्ट परफॉर्म करने में मदद करता है। 

Xiaomi 14 Ultra Camera 

Xiaomi 14 Ultra में आपको चार कैमरे का सेट दिया गया हैं। चारों कैमरे 50 मेगापिक्सल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 5x जूम तक करने के लिए सक्षम है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि यह बिना नेटवर्क में भी परफॉर्म करता है। इस स्मार्टफोन में एक खास चिप का उपयोग किया गया है जो सिग्नल को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। 

Xiaomi 14 Ultra Battery 

इस स्मार्टफोन में 5300mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 2 चार्जर सुविधा दी गई है। इसमें 90W का फ़ास्ट वायर्ड चार्जर व 50W का फ़ास्ट वायरलेस चार्जर दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट में प्राप्त होता है जिसमे 12GB रैम+256 GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज, और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज शामिल है। यह स्मर्टफ़ोन एंड्रॉड 14 पर आधारित होगा। 

कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी, टाइप सी जैसे फीचर शामिल है। 

Xiaomi 14 Ultra-Specification/Feature

CategorySpecification/Feature
NetworkGSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G
LaunchAnnounced: Feb 22, 2024<br>Status: Released Feb 22, 2024
Body161.4 x 75.3 x 9.2 mm, 219.8/224.4/229.5 g, Glass front, Titanium frame, IP68
Display6.73″ LTPO AMOLED, 1440×3200 pixels, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+
PlatformAndroid 14, Snapdragon 8 Gen 3, Octa-core, Adreno 750
Memory256GB/12GB RAM, 512GB/16GB RAM, 1TB/16GB RAM, UFS 4.0
CameraQuad 50MP+50MP+50MP+50MP, TOF 3D, 8K@24/30fps, 4K@60/120fps
Selfie Camera32MP, 4K@30/60fps
SoundStereo speakers, No 3.5mm jack, 24-bit/192kHz Hi-Res audio
CommsWi-Fi 6e, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C 3.2, Two-way satellite communication
Battery5000mAh/5300mAh, 90W wired, 80W wireless, 10W reverse wireless
MiscFingerprint under display, Two-way satellite communication, Colors: Black, Blue, White, Titanium Gray, Price: £1,299.00 / €1,499.90

Read Also:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top