Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare?

Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare: कक्षा 12 में बायोलॉजी पढ़ना चुनौती पूर्ण और फायदेमंद दोनों हो सकता है। अगर आपके पास अच्छे टिप्स और ट्रिक है तो इतना बड़ा सिलेबस को आसानी से खत्म किया जासकता है, आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताएंगे कि आपको कैसे पढ़ना है ताकि आप बिना डिप्रैस हुए काफी देर तक पढ़ाई कैसे करें। और हम इस आर्टिकल Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare? में एक टाइम टेबल भी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare?
Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare?

आपका स्वागत है इस आर्टिकल मे, आज हम बात करेंगे Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare? जिसे पढ़ कर आप बायोलॉजी में मास्टर कर सकते हैं, और एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं। इस आर्टिकल में इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स को अपने नोट्स बुक में उतार ले ताकि आपको याद रखने में सहायता हो।

Biology class 12th Study Tips:

Understand, Don’t Memorize: कोई भी कॉन्सेप्ट्स को याद रखने से ज्यादा समझने पर ध्यान दें ताकि टॉपिक लंबे समय तक आपके दिमाग में रहे।

Use Visual Aids: जब आप किसी भी टॉपिक को पढ़ रहे हैं तो जीव विज्ञान में डायग्राम और चित्र के सहायता से कांसेप्ट को समझें ताकि परीक्षा के दौरान अच्छे से याद रहे।

Active Learning: जब आप किसी टॉपिक को पढ़ रहे हैं तो उस टॉपिक को ग्रुप में और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे आपका कॉन्सेप्ट ज्यादा क्लियर होगा। आप अपने दोस्तों को या जूनियर्स को पढ़ भी सकते हैं यह तरीका बहुत ही अच्छा है।

Practice Previous Years’ Papers: जब आपका सिलेबस खत्म होने में कुछ समय बचा हो तो पिछले साल वाले क्वेश्चन पेपर को बनाना शुरू कर दें।

Healthy Lifestyle: एक स्वस्थ जीवन से आप अपने आध्यात्मिक जीवन को सुधार सकते हैं जिससे आपको ध्यान लगाने में मन लगेगा।

Biology class 12th Syllabus

वैसे विद्यार्थी जो विज्ञान में बायोलॉजी लिए हैं, उनको बता दें कि इस विषय में कुल 13 अध्याय हैं, जिनकी सूची निम्नलिखित है – पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन, मानव जनन, जनन स्वास्थ्य, वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत, वंशागति के आणविक आधार, विकास और मानव स्वास्थ्य तथा रोग।

बहुत सारे विद्यार्थियों का यह सवाल रहता है कि किस अध्याय से कितने मार्क्स का सवाल आएगा; इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें।

ChapterChapter NameMarks
Chapter 1Reproduction in Organisms5
Chapter 2Sexual Reproduction in Flowering Plants3
Chapter 3Human Reproduction5
Chapter 4Reproductive Health2
Chapter 5Principles of Inheritance and Variation5
Chapter 6Molecular Basis of Inheritance5
Chapter 7Evolution8
Chapter 8Human Health and Disease7
Chapter 9Strategies for Enhancement in Food Production5
Chapter 10Microbes in Human Welfare6
Chapter 11Biotechnology: Principles and Processes7
Chapter 12Biotechnology and its Applications5
Chapter 13Organisms and Populations3
Chapter 14Ecosystem5
Chapter 15Biodiversity and Conservation2
Chapter 16Environmental Issues3
Total70
Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare?

Biology class 12th Timetable

अच्छे से पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, नीचे दिया गया टाइम टेबल आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है इसलिए इसे जरूर पढ़ें।

  • सबसे पहले अपना सिलेबस को ध्यान से गौर करें और कठिन पाठ और आसान पाठ अलग-अलग समय के अनुसार बाँट ले।
  • जीव विज्ञान के लिए प्रतिदिन अपना एक समय चुन ले और इस समय पर पढ़ें।
  • अपने कमजोर हिसे को पहचाने और उसे ज्यादा ध्यान दें ताकि आपका पढ़ने का गति बना रहे।
  • कोई भी विषय कठिन लगे तो उसे हिस्सों में बांट लें और अलग-अलग समय पर पढ़ें।
  • अपने टाइम टेबल में रिवीजन टाइम का क्षेत्र जरूर बनाएं ताकि आपने जो पढ़ा है उसे दोबारा याद रख सके।

हमने इस आर्टिकल में Up Board 12th Biology Ki Padhai Kaise kare? के बारे में सभी जानकारी को साझा किया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह सारा जानकारी सही है और आपको समझ में भी आई होगी। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं, तो कृपया इसे Like, Share और Comment करें और अपने दोस्तों को भी बताएं। ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ को सबसे पहले जानने के लिए newsfordaily.com से जुड़े रहें।

Read Also: BSSC Document Upload Last Date: अपलोड करें आवश्यक दस्तावेज़ अंतिम तिथि से पहले!

Read Also: ALIMCO Recruitment 2024 Notification: जल्दी करें आवेदन!

Read Also: UPSC 2024 Ka Exam Kab Hoga: जानें Exam Dates और Application Process!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top